National Scholarship Portal 2025-26: National scholarship portal अर्थात राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हमारे देश का एकमात्र ऐसा स्कॉलरशिप पोर्टल है जहां एकछत्र रूप से सभी स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है । इस स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ,केंद्र स्तरीय स्कॉलरशिप ,राज स्तरीय स्कॉलरशिप UGC अधिकृत स्कॉलरशिप साथ ही AICTE अधिकृत स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है।
National Scholarship Portal 2025-26: राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का एकछत्र प्लेटफार्म
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्र विभिन्न स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण भी प्राप्त कर पाते हैं ।वहीं इसी पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भी कर पाते हैं। वहीं छात्रवृत्ति में आवेदन करने के पश्चात DBT के द्वारा लाभ राशि अपने खाते में प्राप्त कर पाते हैं साथ ही साथ समय-समय पर अपनी आवेदन स्थिति और पेमेंट स्टेटस का विवरण भी जांच पाते हैं।
इस स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत सभी प्रकार के वित्तीय छात्र लाभ उठा पाते हैं जहां वे अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से पूरी करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता भी प्राप्त कर पाते हैं।
National Scholarship Portal 2025-26 Overview
Name of Portal | National Scholarship Portal |
Application Mode | Online |
Apply Start Date | 2 June, 2025 |
Apply Last Date | 31 October, 2025 |
Official Website | scholarships.gov.in |
National Scholarship Portal 2025-26: आवेदन सम्बंधित विवरण
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत देश की प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम का संचालन किया जाता है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न स्कॉलरशिप हेतु आवेदन तिथियां अलग-अलग निर्धारित की जाती है जिसका संपूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है । वे सभी छात्र जिन्होंने नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है उन सभी के खाते में जल्द ही स्कॉलरशिप की राशि आने वाली है। वहीं वे सभी छात्र जिन्होंने अब तक स्कॉलरशिप में आवेदन नहीं किया है वह स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदन कर पाएंगे।
जैसा कि हमने आपको बताया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत विभिन्न स्कॉलरशिप का लाभ छात्र उठा सकते हैं। ऐसे में इस पोर्टल पर सभी स्कॉलरशिप का संपूर्ण विवरण ,आवेदन तिथि, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया ,आवेदन स्थिति, लाभार्थी स्थिति जैसे संपूर्ण विवरण छात्रों को मिल जाते हैं। वे सभी छात्र जो स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की विधि से अब तक अनभिज्ञ हैं उन सभी की जानकारी के लिए बता दें की स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने से पहले छात्रों को विशेष पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया ,छात्रवृत्ति राशि इत्यादि का विवरण जांचना आवश्यक है।
National Scholarship Portal 2025-26 पात्रता मापदंड
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने जरूरी हैं
- इस पोर्टल के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र का भारत का मूल निवासी होना जरूरी है।
- इस पोर्टल के माध्यम से वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत है ।
- इस पोर्टल के अंतर्गत छात्र का अलग-अलग छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन करने हेतु पिछली कक्षा में प्रतिशत का मापदंड अलग-अलग होता है ।
- हालांकि इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र का पिछली कक्षा में उत्कृष्ट अंक होनी जरूरी है।
- इस स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्र माध्यमिक से लेकर उच्च माध्यमिक और कॉलेज तथा प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला हेतु स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- इस स्कॉलरशिप पोर्टल पर अलग-अलग स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत पारिवारिक सालाना आय अलग-अलग निर्धारित की गई है,हालांकि न्यूनतम सालाना आय 2.5 लाख से 4 लाख के बीच में होनी आवश्यक है।
National Scholarship Portal 2025-26 के लाभ
- National scholarship portal एक मात्र ऐसा पोर्टल है जो छात्रों की सुविधाओं को देखकर तैयार किया गया है ।
- इस स्कॉलरशिप पोर्टल के अंतर्गत एकछत्र प्लेटफार्म के द्वारा छात्रों को विभिन्न स्कॉलरशिप योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्र विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए छात्रों को बार-बार अलग-अलग पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर छात्र अपने जरूरत के अनुसार छात्रवृत्तियों का चयन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है वहीं उन्हें बेहतर भविष्य दे रही है ।
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की अब मोबाइल एप भी तैयार कर ली गई है जहां छात्र इस ऐप के माध्यम से ही स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को शैक्षणिक सहायता ,कोचिंग फीस, यूनिफॉर्म, स्टेशनरी आवासीय सहायता इत्यादि के लिए वित्त प्रदान किया जाता है।
National Scholarship Portal 2025-26 के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली स्कॉलरशिप
National scholarship portal पर छात्रों को निम्नलिखित छात्रवृतियां प्रदान की जाती है।
- विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप।
- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति।
- राष्ट्रीय पीजी छात्रवृत्ति।
- केंद्रीय क्षेत्र योजना।
- मेरिट का मीन्स स्कॉलरशिप।
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप।
- प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप।
- Aicte अधिकृत स्कॉलरशिप।
- तथा अन्य राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कॉलरशिप।
National Scholarship Portal 2025-26 पर छात्र की राशि का निर्धारण किस प्रकार किया जाता है?
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति की राशि का निर्धारण छात्र के पाठ्यक्रम के प्रकार ,छात्र की आर्थिक स्थिति ,छात्र की शैक्षणिक योग्यता इत्यादि को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती है ।
- इस स्कॉलरशिप योजना में अलग-अलग श्रेणी और शैक्षणिक योग्यता वाले छात्रों को अलग-अलग छात्रवृतियों के लाभ दिए जाते हैं।
National Scholarship Portal 2025-26 OTR प्रक्रिया
National scholarship portal की स्कॉलरशिप योजना में पंजीकरण पूरा करने के लिए छात्रों को OTR रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ता है। यह OTR रजिस्ट्रेशन वन टाइम रजिस्ट्रेशन होता है जिसके अंतर्गत छात्रों को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होती है
- सबसे पहले छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को यहां अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
- इसके पश्चात छात्रों के मोबाइल पर एक OTP आ जाएगा जिसे छात्र को सत्यापित करना होगा।

- मोबाइल नंबर सत्यापित होते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।
- इस वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को अपने बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।
- तत्पश्चात छात्र इस पोर्टल पर विभिन्न स्कॉलरशिप योजनाओं का ब्यौरा देख पाते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा पाते हैं।
निष्कर्ष – National Scholarship Portal 2025-26
इस प्रकार वे सभी छात्र जो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह NSP स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद सक्रिय स्कॉलरशिप योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह nsp.gov.in इस वेबसाइट पर वीज़िट करें और विभिन्न स्कॉलरशिप का विवरण प्राप्त करें।