Diwali Bonus: उत्तर प्रदेश सरकार पावली से पहले अपने 14.81 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और 12 लाख पेंशनर्स के लिए बोनस और डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ोतरी की सौगात देने जा रही है। जानिए किसे कितना मिलेगा लाभ, कब होगी घोषणा और क्या है पूरी डिटेल।
त्योहारी सीजन से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों और शिक्षकों को एक बड़ी राहत देने की तैयारी में है। इस कदम से न केवल सरकारी दफ्तरों, बल्कि हज़ारों घरों में इस दिवाली खुशहाली की रोशनी फैलने जा रही है।
बोनस और बढ़ा हुआ DA मिलेगा लाभार्थियों को
सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार जल्द ही लगभग 14.81 लाख गैर-राजपत्रित कर्मचारी, शिक्षक और सहायक स्टाफ के लिए बोनस घोषित करने वाली है। बोनस की अधिकतम राशि ₹7,000 तक हो सकती है, जिससे कर्मचारियों के चेहरों पर त्योहारी मुस्कान आना तय है।
इसके साथ ही सरकार महंगाई भत्ता (Dearness Allowance/DA) को भी संशोधित कर रही है। सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों का डीए 55% से बढ़ाकर 58% किया जाएगा। इससे न केवल मासिक वेतन में इजाफा होगा, बल्कि घरेलू बजट को भी राहत मिलेगी।
पेंशनर्स को भी मिलेगा DR का लाभ
सरकार ने इस पैकेज में अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी शामिल किया है। करीब 12 लाख पेंशनधारियों को भी महंगाई राहत (Dearness Relief) में हुई बढ़ोतरी का फायदा दिया जाएगा। यानी यह पैकेज सिर्फ सक्रिय कर्मचारियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बुजुर्ग पेंशनर्स तक इसकी पहुंच होगी।
सरकारी खजाने पर पड़ेगा 1000 करोड़ रुपये का बोझ
अनुमान है कि सिर्फ बोनस देने से ही प्रदेश सरकार पर करीब 1,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसके बावजूद सरकार का मानना है कि यह निर्णय त्योहारी सीजन में कर्मचारियों की आर्थिक मजबूती और मनोबल बढ़ाने के लिए बेहद ज़रूरी है।
Bonus और DA में बढ़ोतरी का एलान
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बोनस और डीए में बढ़ोतरी का एलान किया था। राज्यों में यही परंपरा रहती है कि केंद्र के फैसले के बाद कई राज्य इस दिशा में कदम उठाते हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र की तर्ज पर कर्मचारियों को राहत देने का रास्ता चुना है।
5वें और 6ठे वेतन आयोग के कर्मचारियों को बाद में बढ़ेगा भत्ता
फिलहाल यह फायदा केवल सातवें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा। जबकि 5th Pay Commission और 6th Pay Commission के कर्मचारियों का डीए बाद में संशोधित किया जाएगा।
बड़ा असर, दिवाली पर खुशहाल घर
इस फैसले से प्रदेश के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों पर अप्रत्यक्ष असर पड़ेगा, क्योंकि कर्मचारियों और पेंशनर्स के परिवार भी इस राहत के भागीदार बनेंगे। त्योहारी सीजन में यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए बेहद खास तोहफा साबित होगा।