PM Matru Vandana Yojana 2025: भारत में महिलाओं की स्थिति दिन ब दिन भले ही कितनी भी बेहतर होती जा रही हो परंतु आज भी कई महिलाओं को मातृत्व से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। खास कर गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को आज भी पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता। ना समय पर उन्हें स्वास्थ्य जांच मिलती है ना ही पर्याप्त आराम मिलता है जिसकी वजह से कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान कुपोषण का शिकार हो जाती है और होने वाली संतान भी कुपोषित पैदा होती है।
कई बार संतान जन्म के बाद माताएं मृत्यु को प्राप्त हो जाती है या कई बार बच्चे ही मृत अवस्था में जन्म लेते हैं। ऐसे में सारी तकलीफों से महिलाओं को निजात दिलाने हेतु है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि महिलाएं गर्भावस्था और प्रसव के समय बेहतर देखभाल प्राप्त कर सके और जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित रहे।
PM Matru Vandana Yojana 2025 : गर्भवती महिलाओं और प्रसूता माताओं को पोषण और स्वास्थ्य सुविधा
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक विशेष योजना है जिसके अंतर्गत उचित और योग्य लाभार्थियों को नकद अनुदान प्रदान किया जाता है। इस संपूर्ण सुविधा के अंतर्गत प्रसव के पहले और प्रसव के बाद महिलाओं को वेतन हानि का आंशिक मुआवजा भी दिया जाता है ताकि महिलाएं निश्चिंत होकर प्रसव के पहले और प्रसव के बाद आराम कर सके। यह योजना महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, गर्भावस्था के दौरान जरूरी जांच को बढ़ावा देती है। वर्ष 2022 में इस योजना में विशेष अपडेट किया गया जिसमें उन महिलाओं को अतिरिक्त सहायता प्रदान करने की बात की गई जिनकी दूसरी संतान लड़की होती है।
मतलब पहली संतान पर हर महिला को लाभ मिलता ही है वहीं दूसरी संतान यदि बेटी पैदा होती है तो महिलाओं को अतिरिक्त लाभ मिलता है। और आज इस लेख में हम वर्ष 2025 के अंतर्गत उठाए गए विशेष कदम के बारे में बात करेंगे जिसमें हम बताएंगे इस योजना का विस्तारित स्वरूप और नए अपडेट।
चलिए सबसे पहले जानते हैं PM Matru Vandana Yojana क्या है और इसके उद्देश्य क्या है?
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक विशेष योजना है जो 2017 से संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रसूता माता को देखभाल और पोषण से जुड़ी परेशानियों का हल उपलब्ध करवाया जा रहा है क्योंकि आज भी कई महिलाएं गर्भावस्था के दौरान पर्याप्त पोषण से वंचित रह जाती है जिसकी वजह से ना महिलाएं स्वस्थ रह पाती है और होने वाली संस्थान भी कुपोषण से जूझ रही होती है। ऐसे में सरकार एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु जच्चा और बच्चा दोनों को ही स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराती है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओं को प्रसव से पहले और प्रसव के बाद नकद सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के का मुख्य उद्देश्य ही बेहतर सामाज का निर्माण करना है ताकि माता और होने वाले बच्चों में कुपोषण की दर को काम किया जा सके। वहीं कई गर्भवती स्तनपान करने वाली माताएं काम की वजह से पर्याप्त आराम नहीं कर पाती ऐसे में सरकार इन्हें वेतन हानि का आंशिक मुआवजा देती है ताकि महिलाएं प्रसव से पहले और प्रसव के बाद बिना किसी आर्थिक चिंता के आराम कर सके। योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को स्वास्थ्य हेतु जागरूक करती है और उन्हें डिलीवरी से पहले डिलीवरी के बाद तथा बच्चों के जन्म के बाद टीकाकरण का मार्गदर्शन भी देती है।
इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 को भी संचालित किया जा रहा है जिसमें लड़की के पैदा होने पर सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है।
PM Matru Vandana Yojana 2025 नई अपडेट
- बता दे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 तक बढ़ाई गई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजना में शामिल किया जा सके।
- योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता रोल आउट किया गया और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस योजना में सम्मिलित किया गया।
- इस योजना का दायरा अब और ज्यादा बढ़ गया है वहीं सरकार ने इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है ताकि महिलाएं इस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें, भुगतान और शिकायत इत्यादि का विवरण प्राप्त करें।
- इस योजना में आधार वेरिफिकेशन, NPCI सत्यापन और फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम शामिल किया गया है ताकि योजना का लाभ उचित लाभार्थी को मिले और धन हस्तांतरण में होने वाली धोखेबाजी को काम किया जा सके।
PM मातृत्व वंदना योजना 2025 में मिलने वाले लाभ
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत पहली संतान के लिए सरकार ₹5000 की नकद अनुदान राशि प्रदान की करती है जो कि दो किस्तों में दी जाती है। वहीं दूसरी संतान यदि लड़की होती है तो सरकार 6000 की राशि एक ही किस्त में देती है। हालांकि बेटे के पैदा होने पर सरकार दूसरी संतान के समय किसी प्रकार की और सहायता उपलब्ध नहीं कराती। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति को जोड़ा गया है अर्थात बेटियों के पैदा होने पर माता-पिता को प्रोत्साहन दिया जाता है और उन्हें प्रेरित किया जाता है ताकि समाज में बेटियों को बराबर का दर्जा मिल सके और उनके लालन पालन में किसी प्रकार की कोई कमी ना हो।
PM Matru Vandana Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए पात्रता मापदंड
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला का गर्भवती या नवजात शिशु की माता होना जरूरी है।
- यहां आवेदन केवल पहली संतान के लिए किया जा सकता है।
- वहीं दूसरी संतान का लाभ तभी मिलता है जब दूसरी संतान लड़की हो।
- योजना का लाभ केवल उन्हीं को दिया जाता है जो अभिभावक सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदको की पारिवारिक स्थिति और आय विवरण भी देखा जाता है।
- योजना के अंतर्गत प्राथमिकता अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग, बीपीएल राशन कार्ड धारक, ई-श्रम कार्ड धारक या मनरेगा कार्ड धारकों को दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत किसान परिवारों को भी आय सीमा परखने के बाद शामिल किया जाता है।
PM Matru Vandana Yojana 2025 का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- इस योजना का लाभ अलग-अलग इंस्टॉलमेंट में मिलता है।
- पहली किस्त प्राप्त करने के लिए आवेदक को गर्भावस्था का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
- और दूसरी किस्त बच्चों के पैदा होने के बाद पहले टीकाकरण के दौरान ट्रांसफर की जाती है।
- पहली किस्त प्राप्त करने के लिए आवेदक को केवल मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन कार्ड जमा करना होता है।
- और दूसरे किस्त पाने के लिए आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र और टीकाकरण के रिकार्ड जमा करने होते हैं।
निष्कर्ष: PM Matru Vandana Yojana 2025
कुल मिलाकर वे सभी महिलाएं जो गर्भवती हैं अथवा जिन्होंने हाल ही में बच्चों को जन्म दिया है और बच्चे को स्तनपान करवा रही हैं वह सभी इस योजना का लाभ ले सकती है। यह योजना माता को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। योजना के माध्यम से सरकार गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के पोषण की व्यवस्था कर रही है।
वर्ष 2025 में इस योजना के पंजीकरण अभियान को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च कर दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं PMMVYsoft इस प्लेटफार्म का उपयोग कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सके और आवेदन यदि कर चुकी है तो प्लेटफार्म पर जाकर मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज कर अपनी स्थिति का विवरण प्राप्त कर सके। वही इस योजना के माध्यम से बच्चों के टीकाकरण और महिला और भविष्य हेतु संपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।