SC ST OBC Scholarship 2025: छात्रों को मिल रही है 48000 तक की स्कॉलरशिप, ऐसे उठाए लाभ

SC ST OBC Scholarship 2025: भारत सरकार और समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा SC STऔर OBC छात्रों के लिए एक विशिष्ट स्कॉलरशिप योजना का संचालन किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि देशभर के SC, ST और OBC छात्रों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप लाभ उपलब्ध कराया जा सक। इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत देशभर के मेधावी और मेहनती छात्रों को चयनित किया जा रहा है ताकि उन सभी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके ।

SC ST OBC Scholarship 2025

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें देश भर के वे सभी छात्र जो अनुसूचित जाति ,जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं उन सभी के लिए इस विशेष स्कॉलरशिप का संचालन किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत सभी आवेदक छात्रों को 48000 तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है ताकि छात्र 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई निर्बाध रूप से पूरी कर सके । इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उन सभी आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सहायता प्रदान करना जो विशिष्ट वर्ग से आते हैं और जिनकी पारिवारिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

SC ST OBC Scholarship 2025
SC ST OBC Scholarship 2025

किन लोगो के लिए बनाई गई है SC ST OBC Scholarship 2025?

जैसा कि हमने आपको बताया देशभर में SC ST और OBC छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप प्रोग्राम संचालित किया जा रहे हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप का संचालन भारत सरकार और समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि SC ST और OBC वर्ग के छात्रों को 8वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई में हर प्रकार की मदद की जा सके। इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत छात्रों को शैक्षणिक खर्च, पढ़ाई हेतु पुस्तकों के खर्च, यूनिफॉर्म का खर्च इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है योजना के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए छात्रों को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से पूरा करना होता है इसके पश्चात सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाती है और चीनी छात्रों को शॉर्ट लिस्ट कर योजना का लाभ दिया जाता है

SC ST OBC Scholarship 2025 पात्रता मापदंड

SC ST OBC स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जाँचने होंगे

  • इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत केवल SC ST OBC छात्रों को ही चुना जाता है।
  •  इस योजना का लाभ केवल उन्हीं पिछली श्रेणी के छात्रों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों के पास पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और राशन कार्ड होना बेहद आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र का पिछली कक्षा में 60% से अधिक अंक होना जरूरी है।
  •  इस योजना का लाभ 8वीं उत्तीर्ण छात्रों को ही दिया जा रहा है ।
  • वही योजना के अंतर्गत उन्ही छात्रों को चुना जाता है जो नियमित रूप से स्कूल जा रहे हो और साथ ही साथ रेगुलर स्कूल में दाखिला लिया हो ।
  • योजना के अंतर्गत डिस्टेंट लर्निंग और कॉरस्पॉडिंग लर्निंग वाले छात्रों को लाभार्थी घोषित नहीं किया जाता।
  •  इस योजना के अंतर्गत उन छात्रों को भी लाभार्थी घोषित नहीं किया जाता जिनके परिवार से कोई सरकारी पद पर कार्यरत है अथवा जिनकी पारिवारिक निजी संपत्ति है।

SC ST OBC Scholarship 2025 का लाभ राशि

  •  SC ST OBC स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को सरकार की तरफ से 48000 सालाना आर्थिक मदद के रूप में प्रदान किए जाते हैं।
  •  योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र इस राशि से अपने शैक्षिक खर्च, अपने पाठ्य पुस्तक तथा कोचिंग के खर्चों का निदान कर सके।

SC ST OBC Scholarship 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

SC ST OBC स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए छात्रों को निम्नलिखित रूप से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पश्चात छात्रों को  मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष – SC ST OBC Scholarship 2025

इस प्रकार वे सभी उम्मीदवार जो SC ST OBC श्रेणी से आते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करना चाहते हैं वह एससी एसटी ओबीसी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं और योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पढ़ाई पूरी करने के लिए 48000 तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

nppsherkot.in

FAQ’s About SC ST OBC Scholarship 2025

SC ST OBC Scholarship 2025 के लिए अप्लाई कहाँ से करे?

SC ST OBC Scholarship 2025 मे आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

SC ST OBC Scholarship 2025 का फायदा क्या है?

SC ST OBC Scholarship 2025 का फायदा यह है कि अभ्यर्थियों के लिए अपनी पढ़ाई संबंधी खर्चों में राहत मिल पाएगी और लगातार रूप से आगे पढ़ाई कर सकेंगे।

SC ST OBC Scholarship 2025 फॉर्म स्टेटस कैसे देखें?

SC ST OBC Scholarship 2025 स्टेटस चेक करना है तो ऑफिसियल पोर्टल मे जाकर अपनी जानकारी की मदद से लॉगिन करना होगा जहां से फॉर्म की स्थिति सही तरह से जानने को मिल पाएगी।

Leave a Comment